मुख्य समाचार

हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना चरण दो का जायका के तहत लाहुल घाटी में चल रही उप-परियोजनाओं का किया दो दिवसीय दौरा –

हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना चरण दो का जायका के तहत लाहुल घाटी में चल रही उप-परियोजनाओं का किया दो दिवसीय दौरा –
  • हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना चरण दो का जायका के तहत लाहुल घाटी में चल रही उप-परियोजनाओं का किया दो दिवसीय दौरा –

कुल्लू, खबर आई

  हिमाचल प्रदेश फसल विविधीकरण प्रोत्साहन परियोजना चरण दो, जायका के तहत जिला परियोजना प्रबंधक मंडी डॉ० हेमराज वर्मा व सहायक अभियंता श्री सोनू शर्मा ने खंड परियोजना प्रबंधन इकाई कुल्लू के तहत लाहौल घाटी में चल रही उप-परियोजनाओं का किया दो दिवसीय संक्षिप्त दौरा।
दौरे के दौरान जिला परियोजना प्रबंधक डॉ० हेमराज वर्मा ने प्रवाह सिंचाई योजना यारती (तीनों) में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया व कृषक विकास संगठन यारती (तिनों) के सदस्यों तथा प्रवाह सिंचाई योजना यारती (तिनों) के लाभार्थियों के साथ समीक्षा बैठक की जिसमे उन्होंने किसानों की जरूरतें, आजीविका के साधनों के बारे में चर्चा की तथा इच्छुक किसानों से आग्रह किया कि परियोजना किस तरह से जरुरत मन्द किसानों की आजीविका में सुधार करने के क्षेत्र में कार्य कर सकता है। तथा प्रवाह सिंचाई योजना यारती (तिनों) में एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें विभाग द्वारा किसानों को पालक के बीज विस्तृत किए गए। इसके उपरांत अधिकारियों ने गेमूर में प्रवाह सिंचाई योजना मयूर कुहल गेमूर में चल रहे निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा लाभार्थियों को एक दिवसीय अभिविन्यास और आवयशकता मूल्यांकन पर प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण के दौरान विभाग कि और से किसानों को मुली के बीज विस्तृत करवाए गए। अधिकारियों ने जोबरंग में बनने जा की प्रवाह सिंचाई योजना जोबरंग का भी निरीक्षण किया तथा एक दिवसीय बुनियादी इंजीनियरिंग कौशल पर प्रशिक्षण दिया जिसमे किसानों को कुहल के रख रखाव के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई तथा विभाग कि और से किसानों को कुल के मुरम्मत में उपयोग होने वाले औजार दिए गए। इसके उपरांत मॅडग्राम में बनने जा रही प्रवाह सिंचाई योजना मॅडग्रा के लाभार्थियों के साथ समीक्षा बैठक कि गई, जिसमे लाभार्थियों को प्रवाह सिंचाई योजना के बारे में अवगत करवाया।
इस दो दिवसीय दौरे के दौरान जिला परियोजना प्रबंधक मंडी डॉ० हेमराज वर्मा सहायक अभियंता, सोनू शर्मा तथा खंड परियोजना प्रबंधन इकाई कुल्लू के परियोजना प्रबंधक डॉ० गोपाल चंद भारद्वाज, कृषि विशेषज्ञ डॉ० हेम लता, सहायक अभियंता भारत भूषण, कनिष्ठ अभियंता मनमोहन सिंह व कृषि प्रसार अधिकारी, जया प्रधा मोजूद रहे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts