
-
“हिमाचल प्रदेश महिला विकास प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को दिया जाएगा अवार्ड –
कुल्लू, खबर आई ब्यूरो
हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा “हिमाचल प्रदेश महिला विकास प्रोत्साहन योजना 2013 स्कीम” के अंतर्गत खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली महिलाओं को अवार्ड दिया जाना प्रस्तावित है। इसी कड़ी में कुल्लू जिला से सबंध रखने वाली सभी महिला खिलाड़ियों के ध्यान में लाया जाता है कि जिन महिला खिलाड़ियों ने वर्ष 01 मार्च 2019 से 31 दिसंबर 2023 तक के कार्यकाल में खेलों के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन किए हैं। वे खिलाड़ी अपने जरूरी दस्तावेज/उपलब्धियां दिनांक 10 मार्च 2025 से पहले युवा सेवा एवं खेल कार्यालय कुल्लू में जमा करवाना सुनिश्चित करें ताकि समय पर उनके दस्तावेज शिमला भेजे जा सके ।