चाचा पर लगा नाबालिग भतीजी पर छेड़छाड़ का आरोप –
सोलन, खबर आई सूत्र
हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के धर्मपुर में रिश्तों को तारतार करते हुए चाचा पर अपनी 14 साल की नाबालिग भतीजी पर छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं। बच्ची की मां ने खुद आरोपी को बेटी के साथ अश्लील हरकतें देखा।
परवाणू के डीएसपी प्रणव चौहान ने बताया कि पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर थाना धर्मपुर में आरोपी चाचा के खिलाफ पोक्सो एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज कर लिया है।
चौहान ने बताया कि पिछली रात को 14 वर्षीय बच्ची की मां द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत में बताया कि उसकी बेटी 9वीं कक्षा में पढ़ती है। स्कूल की छुट्टी होने के कारण वह घर के पीछे सुबह 11 बजे के लगभग चारपाई पर
लेटी थी। घर पर अकेली थी।
इस दौरान उसका चाचा चमन लाल घर आया। महिला के अनुसार चमन को जैसे ही पता लगा कि बच्ची घर में अकेली है तो वह उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा। इस बीच वह अचानक घर आ गई और नजारा देखकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। उसने विरोध करते हुए चमन को थप्पड़ जड़
दिया। इसके बाद वह धमकियां देते हुए मौके से फरार हो गया। आरोपी की तलाश जारी है। डीएसपी प्रणव चौहान ने बताया कि उसे जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।