-
भुंतर में दो वर्षीय बच्ची की पानी के ड्रम में डूबने से हुई मौत –
कुल्लू, खबर आई
जिला के प्रवेश द्वार भुंतर के साथ लगते गांव तेगुबेहड़ में दो वर्षीय मासूम बच्ची की पानी से भरे ड्रम में डूबने मौत हो गई है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक भुंतर के साथ लगते गांव तेगूबेहड़ में एक बाहरी राज्य का दंपती पिछले कई वर्षों से काम करता है। उत्तर प्रदेश के बदायूं के रहने वाले दंपति यहां एक स्थानीय व्यक्ति के घर में काम करते हैं।
बताया जा रहा है कि बीते दिन बच्ची खेलते हुए पानी से भरे ड्रम में गिर गई। लेकिन अपने काम में व्यस्त माता-पिता को जब तक इसकी जानकारी लगी, तब तक बच्ची की मौत हो गई थी। मृतक बच्ची की पहचान 2 वर्षीय चांदनी पुत्री नेम राम निवासी गेंगटनगला डाक. कब्सीना तहसील दातागंज जिला बदायूं उत्तर प्रदेश के तौर पर हुई है।
पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मृत्तक के माता-पिता के ब्यान दर्जकर जांच शुरू कर दी है।