मुख्य समाचार

पत्रकारिता के क्षेत्र में दो महिला पत्रकार गीता व पूजा होगी सम्मानित

पत्रकारिता के क्षेत्र में दो महिला पत्रकार गीता व पूजा होगी सम्मानित

पत्रकारिता के क्षेत्र में दो महिला पत्रकार गीता व पूजा होगी सम्मानित –

कुल्लू, खबर आई

जिला स्तरीय महिला दिवस के अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में दो महिला पत्रकारों को सम्मानित किया जाएगा। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिला प्रशासन द्वारा आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में पत्रकारिता के क्षेत्र को भी अहमियत दी जाती है। प्रेस क्लब ऑफ कुल्लू ने दो महिला पत्रकारों के नाम अनुमोदित किए हैं।

जिसमें पंजाब केसरी में कार्यरत गीता व हिमाचल दर्पण टीवी में कार्यरत पूजा ठाकुर शामिल है। प्रेस क्लब ऑफ जिला कुल्लू के प्रधान धनेश गौतम ने बताया कि इससे पहले यह सम्मान जिला में शालिनी राय भारद्वाज, नीना गौतम, आशा डोगरा, कमलेश वर्मा, सृष्टि शर्मा, सपना शर्मा, रेणुका गौतम, अनुरंजनी गौतम आदि को यह सम्मान मिल चुका है। उन्होंने जिला प्रशासन का आभार व्यक्त किया है कि इस अवसर पर समाज में मीडिया के योगदान को भी प्रोत्साहित किया जाता है। साथ ही उन दोनों महिला पत्रकारों को भी बधाई दी है उन्हें यह सम्मान मिल रहा है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts