-
बर्फ पर स्किड होने से लाहुल व सिरमौर में दो गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त, 2 की मौत, 4 घायल
केलंग/सिरमौर, खबर आई
लंबे अरसे बाद हिमाचल प्रदेश में हुई बर्फबारी के बाद जहां लोगों की दिक्कतें बढ़ गई हैं। वहीं, सड़कों पर बर्फ जमने से दुर्घटनाओं का खतरा भी बढ़ गया है। रविवार को हुई पहली बर्फबारी से सड़कों पर बर्फ जमने के कारण सोमवार को लाहुल व सिरमौर में दो वाहन स्किड होने से दुर्घटनाग्रस्त हो गए। हादसे में इो तीन लोगों की मौत हो गई। मृत्तकों में एक पर्यटक भी शामिल है। जबकि चार लोग घायल हुए हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक पहले मामले में लाहुल में साडा बैरियर के पास बर्फ पर स्किड होकर एक कार दुर्घटना का शिकार हो गई। इस दुर्घटना में दिल्ली के पर्यटक की मौत हो गई है। जबकि तीन लोग घायल हो गए। मृतक की पहचान 49 वर्षीय भीष्म गर्ग पुत्र मुरारी लाल निवासी हाउस नंबर 40, जीएफ ब्लॉक ए, एक्स्टेंशनल मोहन गार्डन, उत्तमनग्गर नई दिल्ली के तौर पर हुई है।
जबकि, दूसरे मामले में कुपवी सिरमौर से सोलन जा रही एक गाड़ी नौहराधार के रोंडी चैरास के पास बर्फ पर स्किड हो कर खाई में जा गिरी। इस हादसे में चालक की मौत हो गई। जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक गाड़ी में चार लोग सवार थे। लेकिन जब गाड़ी बर्फ में स्किड होने लगी तो गाड़ी में सवार दो लोग अरुण व सुरेंद्र धक्का लगाने के लिए बाहर निकले। जबकि राजेश पुत्र गुमान सिंह निवासी चजहां कुपवी और चालक वेद प्रकाश पुत्र दलीप सिंह निवासी कुलग गाड़ी में रहे। इसी बीच गाड़ी स्किड होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चालक वेद प्रकाश की मौके पर मौत हो गई। राजेश को गंभीर चोटें आई हैं। घायल को उपचार के लिए सोलन अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने दोनों ही हादसों में मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।