मुख्य समाचार

स्काउट एन्ड गाइड्स डायमंड जुबली जम्बूरी से लौटे द्रंग स्कूल के दो छात्र, हुआ जोरदार स्वागत – 

स्काउट एन्ड गाइड्स डायमंड जुबली जम्बूरी से लौटे द्रंग स्कूल के दो छात्र, हुआ जोरदार स्वागत – 
  • स्काउट एन्ड गाइड्स डायमंड जुबली जम्बूरी से लौटे द्रंग स्कूल के दो छात्र, हुआ जोरदार स्वागत –

मंडी, खबर आई पधर

तमिलनायडू में आयोजित एक साप्ताहिक कार्यक्रम स्काउट एन्ड गाइड्स डायमंड जुबली जम्बूरी में द्रंग स्कूल के दो छात्रों ने भाग लेकर जोरदार प्रदर्शन किया। वही कार्यक्रम के समापन के बाद दोनों छात्र अपने स्कूल लौटे तो स्कूल के प्रधानाचार्य थमन सिंह और अन्य अध्यापकों ने दोनों छात्रों का जोरदार स्वागत किया।

स्कूल प्रधानाचार्य थमन सिंह ने बच्चों सहित समस्त स्टॉफ को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए जम्बूरी में स्काउट नवीन व गाइड मानवी के अदम्य सराहनीय कार्यों की प्रशंसा की। प्रधानाचार्य ने बताया कि जम्बूरी में मण्डी जिला की टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में हिमाचल का नेतृत्व किया और देश भर में प्रथम स्थान हासिल किया।

वही प्रधानाचार्य ने स्काउट मास्टर राकेश, खूबराम और स्काउट कैप्टन भारती का विशेष रूप से इस उपलब्धि के लिए आभार व्यक्त किया।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts