11 किलो 584 ग्राम चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार –
मंडी, खबर आई सूत्र
प्रदेश में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अवैध कारोबार करने के ऊपर पुलिस द्वारा शिकंजा कसते हुए मंडी पुलिस की एसआईयू टीम ने चरस तस्करों को साढ़े 11 किलो चरस के साथ दो युवकों को धर दबोचा है।
मंडी पुलिस अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि मंडी पुलिस की एसआईयू टीम ने कुल्लू मंडी जिला की सीमा पर स्थित बाली चौकी में नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी एचपी 65 बी 6465 को चेकिंग के लिए रोका तो उसमें सवार 2 युवकों से 11 किलो 584 ग्राम चरस बरामद की गई।
आरोपियों की पहचान कालिदास पुत्र फीनू राम निवासी मंदिर टांडा डाकघर ढाबन तहसील बल्ह जिला मंडी उम्र 42 वर्ष तथा टेक सिंह पुत्र रूप सिंह गांव बहल तहसील बंजार जिला कुल्लू उम्र 36 वर्ष के नाम से की गई है।
बालीचौकी पुलिस थाना में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है कि चरस की खेप कहां से लायी जा रही थी और कहां ले जा रहे थे।