-
कुल्लू में नाबालिग युवती से दो लोगों ने किया दुष्कर्म, आरोपियों को किया गिरफ्तार –
-
आरोपी पीड़िता को डरा धमका कर बार-बार किया करते थे दुष्कर्म, नाबालिग हुई थी गर्भवती –
कुल्लू, खबर आई
जिला में दो लोगों द्वारा नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता के परिजनों द्वारा 18 मार्च को महिला थाना कुल्लू में शिकायत दर्ज करवाई गई कि दो लोगों द्वारा उनकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया गया है। बताया कि अक्तुबर 2023 में इनकी बेटी गर्भवती हुई थी। लेकिन उनकी बेटी ने उस समय आरोपियों की धमकियों से डरकर आरोपियों के नाम अपने परिजनों को उजागर नहीं किए थे। परन्तु आरोपियों द्वारा पीड़िता को डरा धमका कर बार-बार दुष्कर्म किया जा रहा था। जिससे तंग आकर पीड़िता द्वारा आरोपियों के नाम पुलिस व परिजनों को बताए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओें व पोक्सो अधिनियम के तहत महिला थाना कुल्लू में मामला दर्ज किया गया है। बताया कि मामले की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना मे सलिंप्त दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया कि पुलिस दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।