कुल्लू (खबर आई संवाद सूत्र मनाली)
मनाली में दुर्घटना हुई कार में सवार दो व्यक्तियों की मौत एक घायल
हिमाचल के पहाड़ी राज्यों में इन दिनों बर्फबारी होने कारण सड़कों में बर्फ जम से गाड़ियों के लिए जोखिम भरा सफल बना हुआ है। सड़कों में अधिक फिसलन होने के कारण हादसे होना का खतरा बना हुआ है। सूत्रों के हवाले से मनाली में सड़क हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई है जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। हादसा बस के जमने कारण फिसलन से कार सड़क से उतरकर व्यास नदी के किनारे खाई में गिर गई।
उन्होंने बताया कि ने यह हादसा वाहंग के समीप कुलंग में हुआ। कार में 3 लोग सवार थे। 2 व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई है, जबकि एक को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया है। एक एक मृत व्यक्ति बबली का निवासी है तथा दूसरे की अभी पहचान नहीं हो पाई है। घायल व्यक्ति मनाली में चश्मे बेचने का काम करता था, जो दूसरे राज्य का रहने वाला है। पुलिस जांच में जुटी हुई है