मुख्य समाचार

नाग देवता के मंदिर से दो माह पहले चुराए गहने खुद छोड़ गया चोर

नाग देवता के मंदिर से दो माह पहले चुराए गहने खुद छोड़ गया चोर

नाग देवता के मंदिर से दो माह पहले चुराए गहने खुद छोड़ गया चोर –

 शिमला, खबर आई सूत्र

जिला के ठियोग क्षेत्र की धार कंदरू पंचायत के कालू नाग देवता मंदिर से दो माह पहले चोरी हुए सोने के आभूषण को चोर खुद ही मंदिर में छोड़ गए। बताया जा रहा है कि कुछ अज्ञात लोग सोने के इन आभूषणों को चुपचाप मंदिर कैंपस में छोड़ गए। माना जा रहा है कि चोर खुद ही आभूषणों को मंदिर में छोड़ गए हैं।

मिली जानकारी के मुताबिक लगभग दो माह पहले ठियोग में स्थित देवता कालू नाग देवता के मंदिर में चोरी हुई थी। चोर मंदिर से एक सोने का छत्र, कुछ चांदी के सिक्के और जेवरात व नकदी चोरी करके ले गए थे। मामला पुलिस के पास दर्ज करवाया था। लेकिन पुलिस को चोरी के संदर्भ में कोई सुराग नहीं लग पाया था। बताया जा रहा है कि कालू नाग देवता मंदिर कैंपस में देवता के पुजारी को एक लिफाफा दिखा। पुजारी द्वारा दान पात्र के सामने रखे लिफाफे की सूचना मंदिर के कमेटी के प्रधान व अन्य मंदिर कमेटी के लोगों को दी गई।

प्रधान द्वारा इसकी सूचना पुलिस चौकी मतियाना को दी गई। पुलिस ने मौके पर आकर लिफाफा खोला तो इसमें आभूषण थे। हैं। पुलिस को शक है कि यह आभूषण चोरी करने वालों ने ही मंदिर के पास छोड़े हैं। शिमला के एएसपी सुनील नेगी का कहना है कि जल्द चोरी में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts