-
पंडोह डैम के दो गेट हुए जाम, बीबीएमबी अधिकारियों के छूटे पसीने, गेट खोलने के प्रयास जारी –
मंडी, खबर आई
मंडी- मनाली हाईवे पर पंडोह में स्थित बीबीएमबी के पंडोह डैम के दो गेट सिल्ट के कारण जाम हो गए हैं जिसकी वजह से वह खुल नहीं पा रहे हैं। गेट के जाम हो जाने की वजह से पंडोह डैम से पर्याप्त मात्रा में पानी की निकासी नहीं हो पा रही है।
वही यह भी बताया जा रहा है कि पंडोह डैम से बग्गी जाने वाली टनल में भी पानी कम मात्रा में जा रहा है। क्योंकि पंडोह से बग्गी जाने वाली टनल के मुहाने पर लकड़ी व अन्य कचरा भारी मात्रा में जाम हो गया है। जिसकी वजह से टनल में पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं जा पा रहा है।
फिलहाल बीबीएमबी प्रबंधन गेट खोलने के लिए जुट गया है। वहीं, कर्मचारियों व मशीनरी के साथ मौके पर बीबीएमबी के अध्यक्ष मनोज त्रिपाठी भी पहुंच गए हैं और वह लगातार गेट खुलवाने के कार्य की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। फिलहाल बताया जा रहा है कि अगर डैम के गेट जल्द नहीं खुलते हैं तो खतरा बढ़ सकता है।
हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हो पाई है। क्योंकि बीबीएमबी के अध्यक्ष भी अभी तक इस मामले पर कुछ भी बोलने से बचते आ रहे हैं। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि पंडोह से पर्याप्त मात्रा में पानी न जाने से सलापड पावर हाउस में बिजली उत्पादन भी ठप हो गया है।