मुख्य समाचार

अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू की इमरजेंसी में दो चिकित्सक देंगे सेवाएं :-डॉ नरेश चंद, चिकित्सा अधीक्षक

अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू की इमरजेंसी में दो चिकित्सक देंगे सेवाएं :-डॉ नरेश चंद, चिकित्सा अधीक्षक
  • अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू की इमरजेंसी में दो चिकित्सक देंगे सेवाएं :-डॉ नरेश चंद, चिकित्सा अधीक्षक

कुल्लू, खबर आई ब्यूरो

अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव के दौरान क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू की इमरजेंसी (ट्रामा सेंटर) में दो चिकित्सक सेवाएं देंगे। एक सप्ताह तक चलने वाले उत्सव में अस्पताल की इमरजेंसी ओपीडी में मरीजों की संख्या बढ़ने की संभावना है। मरीजों को बेहतर उपचार सुविधा प्रदान करने के लिए अतिरिक्त चिकित्सकों की व्यवस्था की गई है। इसके चलते इमरजेंसी ओपीडी में दो चिकित्सक एक साथ सेवाएं देंगे। अंतरराष्ट्रीय कुल्लू दशहरा में स्वास्थ्य संबंधी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू की इमरजेंसी ओपीडी में अतिरिक्त चिकित्सकों की ड्यूटी लगाई गई है। ये चिकित्सक रोटेशन में अपनी सेवाएं देंगे। इमरजेंसी ओपीडी मेंं सामान्य दिनों में एक चिकित्सक ही तैनात रहता है, लेकिन दशहरा में दो चिकित्सक एक साथ ड्यूटी देंगे। इसके लिए अन्य अस्पतालों से चिकित्सकों की ड्यूटी अस्पताल में लगाई गई है। ये चिकित्सक ट्रामा सेंटर में रोजाना रोटेशन के तहत सुबह, शाम और रात को ड्यूटी देंगे। मरीजों को दशहरा उत्सव में उपचार संबंधी समस्या से न जूझना पड़े, इसी उद्देश्य से चिकित्सकों की संख्या को बढ़ाया गया है। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नरेश चंद ने कहा कि दशहरा में मरीजों की सुविधा के लिए इमरजेंसी ओपीडी में दो-दो चिकित्सक सेवाएं देंगे। 13 से 19 अक्तूबर तक इन चिकित्सकों की ड्यूटी रहेगी।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts