मुख्य समाचार

शिक्षाविद स्कूल पधर में दो दिवसीय आर्ट और क्राफ्ट कार्यशाला का आयोजन

शिक्षाविद स्कूल पधर में दो दिवसीय आर्ट और क्राफ्ट कार्यशाला का आयोजन
  • शिक्षाविद स्कूल पधर में दो दिवसीय आर्ट और क्राफ्ट कार्यशाला का आयोजन –

ललित ठाकुर, खबर आई पधर

शिक्षाविद स्कूल पधर में दो दिवसीय आर्ट और क्राफ्ट कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मुस्कान शर्मा द्वारा स्कूल के बच्चों को कागज, बोतल इत्यादि से तरह तरह के सजावटी सामान बनाने के गुर सिखाए गए। स्कूल के पांचवीं से दसवीं कक्षा के छात्रों ने कार्यशाला में बताई गई कला को बड़े शौक से सीखा और अपने हाथों से रंग बिरंगे सजावटी सामान बनाए। स्कूल की मुख्याध्यापिका गायत्री देवी ने बताया कि स्कूल में 13 अप्रैल को वार्षिक उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसके उपलक्ष्य में बच्चों को संगीत, नृत्य, कला, फोटोग्राफी इत्यादि की बारीकियां सिखाई जा रही हैं। वार्षिक उत्सव के दिन छात्रों द्वारा इस कार्यशाला में बनाए गए आर्ट और क्राफ्ट के उत्पादों के अलावा विज्ञान प्रोजेक्ट को प्रदर्शित किया जाएगा।

स्कूल के चेयरमैन सुनील डोगरा ने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए खेल, नृत्य-संगीत, हस्त कला इत्यादि गतिविधियों का बहुत महत्व है। इन गतिविधियों से बच्चों में विभिन्न कौशल का विकास होता है जो भविष्य में बच्चों के करियर के साथ साथ जीवन में सफल होने के लिए बहुत आवश्यक है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts