-
जीभी के कोठाची गांव में ढाई मंजिला मकान आग की भेंट चढ़ा –
खबर आई, नवल किशोर चौहान बंजार
नव वर्ष के पहले दिन बंजार घाटी की खाडागाढ़ पंचायत के अंतर्गत पढ़ने वाले गांव कोठाची में सुबह करीब 11 बजे काठकूनी शैली से बना 6 कमरो का ढाई मकान अचानक आग की भेंट चढ़ गया।
बताया जा रहा है कि गांव से कुछ दूरी पर बने मकान में एक हिस्से से अचानक भड़की आग से उठता धुआं देखते ही ग्रामीण सकते में आ गए।
यह मकान बालक राम 49 पुत्र झड़ू राम गांव कोठाची तहसील बंजार जिला कुल्लू का था ।
मौके पर फायर इंचार्ज मानसिंह द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि दमकल विभाग को जब इस आग जनि की सूचना मिली तो दमकल विभाग अपनी टीम के साथ आग जनि वाले जगह पर पहुंचा सड़क गांव से लगभग 400 मीटर दूर होने व संकरी होने के कारण दमकल का छोटा वाहन वहा तक जा पाया पर दमकल विभाग व ग्रामीणों की मदद से पेयजल पाइपों को तोड़ने के पश्चात आग पर काबू पाना शुरू किया गया आग इस कदर भड़क चुकी थी कि देखते ही देखते पूरा मकान आग की चपेट में आ गया।
जिस समय आग भड़की बालक राम का परिवार अपने खेतों पर कार्य करने के लिए गया हुआ था। निचली मंजिल में पशुओं को वक्त रहते निकाल लिया गया पर घर पर रखा सभी जरूरी सामान आग की भेंट चढ़ गया।
बताया जा रहा है कि इस आगजनी की घटना में लगभग 15 लाख की संपत्ति जल कर राख हो गई।