बिलासपुर (खबर आई संवाद सूत्र)
सीमेंट फैक्ट्री को बंद करने के विरोध में ट्रक यूनियन रोज उतरेगा सड़कों पर
हिमाचल में लगभग 16 दिनों से चले आ रहे सीमेंट फैक्ट्री विवाद सुलझता नजर नहीं आ रहा है। बिलासपुर की बरमाणा एसीसी सीमेंट फैक्ट्री को बंद करने के विरोध में ट्रक यूनियन के सदस्य अब हर रोज सड़कों पर उतर रहे हैं, शुक्रवार को करीब 4 घंटे के धरना प्रदर्शन के बाद ट्रक ऑपरेटरों ने इसे खत्म किया। अब कल यानि शनिवार को ट्रक ऑपरेटर पहले बैठक करेंगे, उसके बाद फिर से रोष प्रदर्शन होगा। एसीसी सीमेंट गेट तक रोष रैली निकाली जाएगी । उसके बाद स्वारघाट, नम्होल, घुमारवीं में रैली होगी।
इससे पहले बिलासपुर के उपायुक्त पंकज राय के साथ बैठक बेनतीजा रही हैं। बाहरी राज्यों से सीमेंट लेकर बरमाणा आ रहे अडानी के तीन ट्रकों को भी ट्रक ऑपरेटराें ने रोक दिया था। अध्यक्ष राकेश ठाकुर का कहना है कि हमने अडानी के तीन ट्रकों को रोका। ये ट्रक बाहरी राज्यों से सीमेंट लेकर बरमाणा आ रहे थे। उनका कहना है कि बाहरी राज्यों से अडानी के ट्रक सीमेंट को लेकर आ रहे हैं। ऐसे में इसे बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
माल भाड़े को लेकर कंपनी प्रबंधन और ट्रक ऑपरेटर्स सोसाइटियों के बीच विवाद चल रहा है। कंपनी ने सीमेंट, क्लिंकर व कच्चे माल की ढुलाई में लगी ट्रक ऑपरेटर्स सोसाइटियों से रेट कम करने को कहा था। कंपनी ने पत्र के माध्यम से कहा कि वे मौजूदा रेट पर माल ढुलाई करने का तैयार नहीं हैं, क्योंकि इसके कारण सीमेंट की उत्पादन लागत बढ़ रही है। इससे कंपनी को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
ट्रक ऑपरेटर यूनियन का कहना है कि हमारी रोजी रोटी पर संकट आ गया है, जबकि प्रशासन कोई ठाेस कदम नहीं उठा रहा हैं। ट्रक ऑपरेटर यूनियन ने उपायुक्त ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया।