-
शोभायात्रा के साथ शुरू होगा त्रिलोकीनाथ पोरी मेला, विधायक अनुराधा राणा करेंगी शुभारंभ
लाहुल स्पीति, खबर आई
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल स्पीति के उदयपुर मंडल के तहत स्थित त्रिलोकीनाथ धाम में आयोजित होने वाला पोरी मेले का आगाज आज शाम 5 बजे शोभायात्रा के साथ होगा। इस मौके पर लाहुल स्पीति की विधायक अनुराधा राणा हिंसा गांव से शोभायात्रा को झंडी दिखाकर रवाना करेंगी।
शोभायात्रा हिंसा गांव से चलकर त्रिलोकी नाथ धाम में मेला ग्राउंड तक पहुंचेगी। इस दौरान स्थानीय महिला मंडल तथा विभिन्न सांस्कृतिक दलों के अलावा धार्मिक वाद्य यंत्रों के साथ मधुर धुनों सहित शोभायात्रा भगवान त्रिलोकी नाथ का गुणगान करते हुए मेला स्थल तक पहुंचेगी।
जानकारी देते हुए उदयपुर के एसडीएम एवं पोरी मेला के अध्यक्ष केशव राम ने बताया कि मेले के आयोजन संबंधी तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है। शुक्रवार शाम 5 बजे शोभायात्रा के साथ तीन दिवसीय पोरी मेले का आगाज हो जाएगा।
इस मौके पर विधायक अनुराधा राणा मुख्य अतिथि के तौर पर मेले में शिरकत करेंगे। बताया कि मेले के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक दलों के साथ-साथ प्रदेश के प्रमुख कलाकार सांस्कृतिक संध्या में कार्यक्रम पेश करेंगे।
उन्होंने आम जनमानस से आग्रह किया है कि वह मेले की शोभायात्रा में भाग लेकर भगवान त्रिलोकीनाथ का आशीर्वाद लें और शोभायात्रा का भी आनंद लें।