मंडी (खबर आई पधर)
दर्दनाक घटना, अधेड़ उम्र की महिला को भालू ने नोच- नोच कर मार डाला –
जिला के पधर उपमंडल के तहत झटिंगरी पंचायत के शोधगण गांव में घास लेने जंगल गई महिला को भालू ने नोच नोच कर मार डाला। मिली जानकारी के मुताबिक महिला पशुओं के लिए चारा लाने जंगल गई हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार (जिल्हण) झटिंगरी पंचायत के शोधगण गांव की 60 वर्षीय छिकड़ी देवी शुक्रवार देर शाम को गांव के साथ लगते जंगल में पशुओं को चारा लाने गई थी। जहां भालू ने महिला पर जानलेवा हमला कर दिया।
जानकारी के मुताबिक भालू ने महिला का सिर,मुंह व पूरा चेहरा नोच डाला। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।जब महिला देर रात तक घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। महिला घर से पास ही मृत अवस्था में मिली। इस घटना से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी शिवम रतन अपनी टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो गए हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग से पिंजरे लगाकर आदमखोर भालू को पकड़ने की मांग की है।
वन परिक्षेत्र अधिकारी शिवम रतन ने बताया कि राहत मैनुअल के तहत पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा राशि मुहैया करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि भालू को पकड़ने के लिए पिंजरे लगाने का प्रबंध किया जाएगा।