उदयपुर किलाड़ मार्ग पर ग्लेशियर गिरने से यातायात बंद, 80 यात्री फंसे –
लाहुल स्पीति,खबर आई
लाहुल स्पीति के उदयपुर किलाड उच्च मार्ग में आज सुबह ग्लेशियर गिरने से यातायात अवरुद्ध हो गया है। इसकी सूचना राहगीरों द्वारा स्थानीय विधायक रवि ठाकुर को दी गई। विधायक रवि ठाकुर ने बीआरओ के आधिकारियों को तुरंत सड़क बहाल करने के लिए निर्देश, लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने को भी कहा केलांग उदयपुर किलाड़ सड़क पर तिंदी के समीप ग्लेशियर के गिरने से रविवार सुबह जहां यातायात व्यवस्था प्रभावित हो गई थी, करीब 80 राहगीर बीच रास्ते में फंस गए थे। इस बीच यात्रियों ने विधायक रवि ठाकुर से संपर्क साध मदद मांगी और जल्द से जल्द उक्त मार्ग को बहाल करवाने का आग्रह किया।
विधायक रवि ठाकुर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तुरंत बीआरओ के मेजर अखिल से संपर्क साध उन्हें निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द किलाड़ तिंदी सड़क से ग्लेशियर के मलबे को हटाकर यातायात व्यवस्था बहाल करें और वहां फंसे राहगीरों को तुरंत रेस्क्यू कर उदयपुर पहुंचाएं। बीआरओ की 94 आरसीसी के मेजर अखिल ने विधायक रवि ठाकुर को आश्वस्त किया कि वे तुरंत उक्त मार्ग पर अपनी मशीनें भेज रहे हैं और ग्लेशियर के मलबे को युद्ध स्तर पर हटाने का कार्य शुरू करने जा रहे हैं। जल्दी वहां फंसे लोगों को सुरक्षित स्तर पर पहुंचा दिया जाएगा।