मुख्य समाचार

स्पीति में सभी पर्यटक सुरक्षित बीआरओ ने काजा से पूह तक 4*4 वाहनों के लिए यातायात बहाल की – मयंक चौधरी पुलिस अधिक्षक

स्पीति में सभी पर्यटक सुरक्षित बीआरओ ने काजा से पूह तक 4*4 वाहनों के लिए यातायात बहाल की – मयंक चौधरी पुलिस अधिक्षक
  • स्पीति में सभी पर्यटक सुरक्षित बीआरओ ने काजा से पूह तक 4*4 वाहनों के लिए यातायात बहाल की – मयंक चौधरी पुलिस अधिक्षक

लाहुल स्पीति, खबर आई ब्यूरो

पिछले कुछ दिनाें जिला लाहुल स्पीति में हुई भारी बर्फबारी के कारण जिला लाहुल स्पीति के सभी सड़कें अवरुद्ध हो गई थी, इन सड़कों से बर्फ हटाने का कार्य प्रगति पर है। इस की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने कहा कि इसी बर्फबारी के दौरान पूरी स्पीति घाटी मे बिजली व नेटवर्क की सुविधा बाधित हो गई है, जो अभी तक भी सूचारु नहीं की जा सकी है। जिस कारण स्पीति में फंसे पर्यटकों का उनके परिवारजनों से संपर्क न हो रहा था, जिस पर पुलिस थाना काजा की टीम द्वारा स्पीति घाटी के विभिन्न इलाकों पर जाकर फंसे हुए पर्यटकों के बारे में पता लगाया गया, व सेटेलाईट फोन द्वारा उनके परिवार जनों से संपर्क करवाकर खैर-खबर पहूँचाई गई।

तक ताजा जानकारी के अनुसार, BRO द्वारा काजा से पूह (किनौर) तक 4*4 वाहनों के लिए सड़क बहाल कर दी है, जो दिनांक 05 मार्च से आज तक कुल 35 गाड़ियों में 160 पर्य़टक काजा से किनौर तक की तरफ को निकाले गए हैं। इसी संदर्भ के लिए पर्यटकों की सूची संलग्न की जा रही है।

सूची के अनूसार पर्यटकों के बारे में किसी भी प्रकार की सूचना प्राप्त करने के लिए DPCR किन्नौर से 90151-72807 पर संंपर्क करे। सड़क खोले जाने के उपरान्त भी कुछ पर्यटक अभी भी स्पीति घाटी में अपनी इच्छा से रुके हुए हैं।

जिला पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी, द्वारा आम जनता व पर्यटकों से पुलिस के साथ सहयोग करने का आग्रह किया है कि मौसम की जानकारी प्राप्त करने के उपरान्त ही जिला प्रशासन व जिला पुलिस द्वारा जारी निर्देशों के अनुसार ही यात्रा की योजना बनाएं।

 

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts