मंडी (खबर आई संवाद सूत्र सुंदरनगर)
मनाली जा रहे सैलानियों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त,चालक की मौत चार घायल
चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर सुंदरनगर के पास हराबाग में हादसे का शिकार हो गई। हादसे में चालक की मौत हो गई,जबकि कार में सवार पति-पत्नी व दो बच्चे घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार मनाली में क्रिसमस का जश्न मनाने जा रहे सैलानियों का कार हराबाग के पास पहुंचते ही अनियंत्रित होकर पैराफिट से टकराने के बाद नाले में जा गिरी। हालांकि स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को तुरंत सुंदरनगर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां टैक्सी चालक ने दम तोड़ दिया। जबकि पति-पत्नी व दोनों बच्चे अस्पताल में उपचारधीन है। मृतक टैक्सी चालक की पहचान चेतक सिह व
घायलों की पहचान 41 वर्षीय किशोरी बाई मोतियानी,40 वर्षीय गीता मोतियानी,18 वर्षीय दिमा मोतियानी व 11 वर्षीय रौनक मोतियानी के तौर पर हुई है। पुलिस मामला दर्ज कर हादसे के कारणों की जांच कर रही है।