-
होटल का बिल भुगतान किए बिना ही रफूचक्कर हुए सैलानी, पुलिस ने धर दबोचें
लाहुल स्पीति, खबर आई केलंग
हिमाचल प्रदेश के जनजातीय जिला लाहुल-स्पीति घूमने आया एक सैलानी स्थानीय होटल में ठहरा हुआ था। लेकिन घूमने व होटल में ठहरने के साथ खाने पीने का आनन्द लेने के बाद वह होटल का बिल का भुगतान किए बिना ही रफूचक्कर रहो गया। होटल के मालिक ने फौरन पुलिस से संपर्क किया और मामले की सूचना दी। लाहुल-स्पीति पुलिस की टीम ने भी तुरंत कार्रवाई करते हुए अटल टनल के पास सैलानी की गाड़ी धर लिया।
अटल टनल में तैनात पुलिसकर्मी हिम्मत सिंह ने सैलानी से ऑनलाइन पैसे होटल मालिक को ट्रांसफर करवाए और फिर उसके बाद उसे जाने दिया।
पुलिसकर्मी हिम्मत सिंह ने बताया कि सैलानी का 10 हाजर रुपए का बिल बना था, जो ऑनलाइन ही अदा किया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा सैलानी को हिदायत दी गई कि अगर दोबारा उसने इस तरह की हरकत की तो उस पर पुलिस कार्रवाई की जाएगी।
एसपी लाहुल-स्पीति मयंक चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि यहां पर सैलानियों की संख्या अब बढ़ रही है। पुलिस भी जगह-जगह तैनात की गई है। अगर इस तरह की हरकत कोई सैलानी स्थानीय व्यक्ति के साथ करता है, तो वह तुरंत पुलिस को सूचित करें। पुलिस लगातार सैलानियों और जिले के लोगों की सुरक्षा के लिए काम कर रही है।