-
पर्यटक नगरी मनाली को चंद पैसों की खातिर बदनाम कर रहे हैं लालची टैक्सी चालक –
-
चंद कमीशन के चक्कर में पुलिस और सरकार को कर रहे बदनाम
मनाली, खबर आई ब्यूरो
हिमाचल के पर्यटन स्थलों में से एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटन नगरी मनाली इन दिनों खासे चर्चित में है। इस नगरी में तलवारों से लेकर गोलियां तक बरसी है। आए दिन कुछ ना कुछ सैलानियों के साथ या स्थानीय लोगों के साथ झड़प होती रही है। इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो खासी वायरल हो रही है। जो साउथ के पर्यटक किसी लालची टैक्सी वाले के चुंगल में फंस गए थे। चंद पैसों के खातिर यह टैक्सी वाले पर्यटकों के साथ किस तरह दुर्व्यवहार और गाली गलौच में आ जाते है यह यकीन पाना मुश्किल है पर यह सच्चाई है। “अतिथि देवो भव:” तो सिर्फ नाम का ही रह गया है, अब तो अतिथि को लूटो भव: हो गया है।
लालची टैक्सी ड्राइवर सैलानियों को नायलॉन के ठंडे जूते और एक हल्के डंगरी को गरम बताकर मजबूर कर रहा है, और ना लेने पर पुलिस द्वारा चालान के नाम से डराकर उन दुकानदारों से अपना कमीशन बनाने के फिराक में रहता है। ऐसे लोगों ने हिमाचल के पर्यटन स्थलों को बदनाम कर रखा है जिसमें से एक प्रमुख मनाली भी है।
गौरतलब है कि मनाली सोलंग नाला घूमने जा रहे हैं इन तीनों सैलानियों के पास बर्फ में घूमने लायक गर्म दस्ताने, जैकेट और टोपी पहन रखी थी फिर भी यह ड्राइवर चंद कमीशन के चलते पुलिस का डर और सरकार के आदेश बोलकर पर्यटकों को बूट कोट किराए पर लेने के लिए मजबूर कर रहा है। ऐसे चालक मनाली को बदनाम कर रहे है। इस टैक्सी चालकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए और टैक्सी यूनियन के माध्यम से सख्त निर्देश जारी होने चाहिए कि ऐसा कोई भी टैक्सी चालक जबरदस्ती किसी को प्लास्टिक के ठंडे जूते व डांगरी लेने के लिए मजबूर ना करें।