मुख्य समाचार

सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत जिला कुल्लू में कुल 50200 पेंशन लाभार्थी

सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत जिला कुल्लू में कुल 50200 पेंशन लाभार्थी

सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत जिला कुल्लू में कुल 50200 पेंशन लाभार्थी –

कुल्लू, खबर आई

जिला कल्याण अधिकारी सुमीर ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा योजना के अंतर्गत जिला कुल्लू में कुल 50200 पेंशन लाभार्थी हैं जिनमें वित्तीय वर्ष 2022 23 के 7425 नव स्वीकृत पेंशनर शामिल है। पेंशन लाभार्थियों को त्रैमासिक आधार पर पेंशन राशि जारी की जाती है। जिसका भुगतान सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली द्वारा किया जाता है। वित्तीय वर्ष में 76 करोड 27 लाख 65450 रुपए की राशि पेंशन योजना पर खर्च की जा चुकी है।
उन्होंने कहा कि त्रेमास जनवरी से मार्च 2023 के लिए पेंशन राशि का भुगतान किया जा चुका है। परंतु केंद्रीय प्रायोजित पेंशन श्रेणी के केवल 2965 पेंशनरों की फाइल में बैंक स्तर पर सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली में तकनीकी समस्या के कारण पेंशन राशि जारी नहीं हो पा रही है। जिसके बारे निदेशालय बैंक व भुगतान सार्वजनिक वित्तीय प्रबंधन प्रणाली सपोर्ट टीम से प्रतिदिन पत्राचार, ईमेल व  दूरभाष द्वारा समस्या का निवारण करने वाले संपर्क स्थापित किया गया है।
तकनीकी खराबी का समाधान होने पर पेंशन राशि स्वता ही पेंशनरों के खातों में जमा हो जाएगी।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts