-
आज इलाको में प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी-
कुल्लू, खबर आई
सहायक अभियंता विद्युत उपमण्डल भून्तर ने आज यहां जानकारी देते हुए कहा औधोगिक क्षेत्र शमशी और नेचर पार्क मौहल के परिसर में पापुलर पेड़ों के काटने सम्बंधित कार्य के कारण फीडर के अन्तर्गत आने वाले क्षेत्र औधौगिक क्षेत्र शमशी, अप्पर मौहल, गदौरी, अंगोरा फार्म, पिरड़ी, फोरेस्ट चौक, नेचर पार्क, ज़िया, फेटाबन और सब्जी मण्डी भुन्तर के दिनांक 19 मई, 2024 और आसपास के इलाको में प्रातः 10 बजे से सांय 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।