-
आज 38 वाहनों सहित 212 पर्यटकों को सुरक्षित गंतव्य की ओर किया गया रवाना – मयंक चौधरी, पुलिस अधीक्षक
लाहुल स्पीति, खबर आई ब्यूरो
पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने प्रेस वार्ता में कहा कि पिछले तीन दिनों से बर्फबारी के कारण जिला लाहुल स्पीति की सड़कों पर यातायात प्रभावित हुआ था। इस चुनौतीपूर्ण स्थिति में, जिला पुलिस ने बीआरओ के साथ संयुक्त प्रयास करते हुए रास्तों को सुरक्षित और सुचारू किया। सभी खतरनाक स्पॉट्स का विश्लेषण कर उन्हें सुरक्षित किया गया।
पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी ने कहा कि सिस्सू और उसके आसपास के क्षेत्र में फंसे हुए पर्यटकों को सहायता प्रदान की। इन दिनों हुई बर्फबारी में पर्यटकों को उनके गंतव्य की ओर सुरक्षित रूप से रवाना किया जा चुका है। आज मौसम साफ होने के कारण शाम 3 बजे से लेकर अभी तक 38 वाहनों सहित 212 पर्यटकों को सुरक्षित उनके गंतव्य की ओर रवाना किया गया। जिला पुलिस आपकी सुरक्षा और सेवा के लिए हमेशा तत्पर है।