-
बिना अनुमति कुड़ा फैंकने से रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से की जा रही है निगरानी – राहुल कुमार, उपायुक्त –
-
केलांग में ठोस कचरा प्रबंधन के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए हुई समीक्षा बैठक –
-
जिला में पर्यटकों को जागरूक करने के लिए चलाई जाएँगी आईईसी गतिविधियां –
लाहुल स्पीति, खबर आई केलंग
लाहुल स्पीति जिला में साडा के अर्न्तगत आने वाली पंचायतों में किए जा रहे ठोस कचरा प्रबंधन के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए समीक्षा करने के लिए उपायुक्त लाहौल-स्पीति राहुल कुमार की अध्यक्षता में शुक्रवार को केलांग में उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कुल्लू, पुलिस, वन, आबकारी, जलशक्ति, विद्युत, खंड विकास, एचआरटीसी के उच्च अधिकारी मौजूद रहे।
राहुल कुमार ने बताया कि किसी भी जगह पर बिना अनुमति के कुड़ा फैंकने से रोकने के लिए साडा, पुलिस और स्थानीय पंचायत द्वारा सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से निगरानी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पयर्टकों और स्थानीय लोेगों को कचरा प्रबंधन बारे जागरूक करने के लिए सूचना, शिक्षा और संचार (आईईसी) गतिविधियों चलाई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि कोकसर पंचायत में ठोस कचरा प्रबंधन के लिए सामग्री पुनर्प्राप्ति सुविधा (एमआरएफ) प्लांट संचालित किया जा रहा है। वहां पर कूड़े की छंटाई की जा रही है। वहीं विलिंग में एमआरएफ प्लांट बहुत शीघ्र क्रियाशील हो जाएगा।
उपायुक्त ने बताया कि जिला में अन्य जिलों के मुकाबले कचरा प्रबंधन बेहतर है परन्तु इसमें निरंतर सुधार की आवश्यकता है। इसके लिए लाहुल स्पीति जिला के सभी लोगों को आगे आना होगा ताकि यहां की सुंदरता बनी रहे। उन्होंने कहा कि अगर कुड़ा इक्क्टठा होता रहा और इसका निस्त्रातंरण नहीं किया गया तो आने वाले समय में यह समस्या पैदा करेगा। जिसे हटाना मुश्किल होगा। यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि जिला में ठोस कचरे का सही प्रबंधन हो।
कचरा प्रबंधन के लिए उन्होंने पंचायत प्रधानों से कहा कि वह अधिक से अधिक आईईसी गतिविधियां आयोजित करें। पर्यटकों को उनके क्षेत्र में आने पर कचरे को यहां वहां न फेंकने देने के लिए एक बैग दें कि सारा कचरा इसमें इक्टठा करके वापिस हमें दे दें। टूरिस्ट हॉट स्पॉट क्षेत्रों में स्थानीय दुकानदारों के साथ क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों को जागरूक करें। कचरा प्रबंधन सुनिश्चित करने के लिए अधिकृत अधिकारी नियमित तौर पर निरीक्षण करें और कचरा फैलाने वालों का चालान करें।
उन्होंने बताया कि अटल टनल के नॉर्थ पोर्टल पर वेंडिंग जोन बनाया जाएगा। इसके लिए उन्होंने अधिकारियों को प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि एनएच के किनारे राजमार्ग के किनारे शौचालय बनाए जाएंगे। इनका संचालन स्थानीय लोगों कमेटी बनाकर सुनिश्चित किया जाएगा। लोगों को कचरा प्रबंधन बारे जागरूक करने के लिए एनएच किनारे साइन बोर्ड और डस्टबिन स्थापित किए जाएंगे।