7.57 ग्राम चिट्टे के साथ तीन युवक पुलिस के हत्थे चढ़े-
तीनों युवक लाहुल स्पीति, कुल्लू और हमीरपुर के निवासी-
रामपुर, खबर आई
हिमाचल में नशे का अवैध कारोबार करने वाले पर पुलिस का शिकंजा दिन-ब-दिन कसता जा रहा है। हाल ही में रामपुर पुलिस ने तीन युवकों को एक क्रेटा कार से चिट्टे के साथ धर दबोचा। जानकारी के मुताबिक रविवार को रामपुर पुलिस को एक सूचना मिली सूचना के आधार पर पीएसआई जयदेव ने एक टीम बनाई और कनेरी के पास गस्त पर चले गए। इसी दौरान पुलिस टीम को हाईवे पर एक क्रेटा कार खड़ी दिखी।
इस कार में तीन युवक सवार थे और तीनों युवक पुलिस को देखते ही घबरा गए। पुलिस ने उन तीनों की शक के आधार पर पर तलाशी ली। तीनों की तलाशी में 7.57 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों की पहचान सोनम लुंडुप पुत्र छेरिंग अंगदुई निवासी गांव काजा जिला लाहुल स्पीति, गुंजन कांगो पुत्र अनिल कांगो निवासी गांव व डाकघर भोटा, तहसील बड़सर जिला हमीरपुर तथा तीसरा अश्विनी जोशी पुत्र सुंदर सिंह निवासी गांव थाचवा डाकघर रामपुर, तहसील निरमंड,जिला कुल्लू के तौर पर हुई है।
डीएसपी रामपुर चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि पुलिस ने 7.57 ग्राम चिट्ठे के साथ तीन युवकों को पकड़ा उनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी पूछताछ जारी है