-
दो किलो चरस के साथ पुलिस के हत्थे चढ़े तीन तस्कर-
कुल्लू (खबर आई बंजार)
नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बंजार पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में तीन तस्करों को धर दबोचा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पहले मामले में बंजार पुलिस की टीम ने पहलाच रोड में घरगाड़ के पास नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान आई एक कार को पुलिस द्वारा चेकिंग के लिए रोका गया। कार की चेकिंग करने पर उसमें सवार दो लोगों से एक किलो 286 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपियों की पहचान 41 वर्षीय हरिंद्र कुमार पुत्र कृष्ण चंद निवासी गांव ऊंचा डाकघर कुनिहार तहसील अर्की जिला सोलन तथा 49 वर्षीय असलम पुत्र मोहम्मद शेख निवासी गांव डाकघर हर हाटकोट तहसील अर्की जिला सोलन के तौर पर हुई है।
जबकि दूसरे मामले में बंजार पुलिस की टीम ने तांदी लिंक रोड पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान पैदल आ रहे एक युवक की शक के आधार पर तलाशी ली तो उससे 654 ग्राम चरस बरामद हुई। आरोपी की पहचान 20 वर्षीय तिजेंद्र सिंह पुत्र रामलाल निवासी गांव गाड़ा डाकघर वच्छूट तहसील बंजार जिला कुल्लू के तौर पर हुई है।
पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मामला दर्ज करके उनसे पूछताछ शुरू कर दी है।