महिला आईएएस अधिकारी सहित तीन लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज

महिला आईएएस अधिकारी सहित तीन लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज
  • महिला आईएएस अधिकारी सहित तीन लोगों पर धोखाधड़ी का आरोप, पुलिस ने किया मामला दर्ज –

 

ऊना, खबर आई सूत्र

हिमाचल प्रदेश की महिला आईएएस सहित तीन लोगों पर अदालत के निर्देश पर ऊना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। महिला आईएएस
निधि पटेल वर्तमान में बिलासपुर जिला एडीएम के पद पर तैनात है। यह मामला उस समय का है जब वो ऊना
में एसडीएम के पद पर तैनात थी। आरोप है कि ऊना में एसडीएम के पद पर तैनात निधि पटेल ने बेची हुई बाइक को फर्जी दस्तावेजों के साथ पंजीकरण किया है।
जिला पुलिस ने अदालत के निर्देश पर महिला आईएएस अधिकारी पूर्व  में एसडीएम निधि पटेल समेत तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

 

जानकारी के मुताबिक रक्कड़ कॉलोनी के वार्ड-2 के रहने वाले दविंद्र सिंह ने बाइक को बेचने में धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी शिकायत में रक्कड़ कॉलोनी वार्ड-2 के रहने वाले दविंद्र सिंह ने बताया कि उसने अपनी बाइक जनवरी 2021 में पालमपुर तहसील के खलेट गांव निवासी राजीव सिंह को 1 लाख 70 हजार रुपए में बेची थी। बताया कि राजीव सिंह ने दविंद्र सिंह को करीब एक लाख रुपए का भुगतान तो कर दिया। लेकिन बाकि पैसे उसने दविंद्र सिंह को दिए ही नहीं।
दविंद्र ने आरोप लगाया है कि राजीव सिंह के साथ मिलीभगत करते हुए नोटरी पब्लिक हरमनजीत बेदी और रीजनल लाइसेंस अथॉरिटी व तत्कालीन एसडीएम
डॉ. निधि पटेल ने जाली दस्तावेज तैयार कर उसकी बाइक पैसों के लेन-देन से पहले ही राजीव सिंह के नाम कर दी। बाइक का पंजीकरण होने के बाद राजीव पैसों का भुगतान करने में आनाकानी कर रहा है।
इस संबंध में डीएसपी ऊना अजय ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने दविंद्र सिंह की शिकायत के आधार पर राजीव सिंह, हरमनजीत बेदी और ऊना की पूर्व एसडीएम डॉ.
निधि पटेल के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज करके जांच जांच शुरू कर दी है।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts