-
पिछली पांच सालों से राजनीति का शिकार हुआ शलधर का इंटक प्रधान श्रवण कुमार –
-
पिछले कई सालों से पानी नही मिल रहा शलधर के तीन परिवारों को –
मंडी, खबर आई पधर
जल शक्ति विभाग पधर एक तरफ हर घर नल का दावा कर रहा है वही दूसरी तरफ उपमंडल पधर की ग्राम पंचायत गवाली के सलधर गांव में चार परिवार को पिछले कई सालों से पीने का पानी के लिए तरस रहा है। पीड़ित परिवार ने कई बार जल शक्ति विभाग सहित अन्य एजेंसियों के चक्कर काटे लेकिन पानी उसके बाबजूद भी नही मिल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लोक निर्माण विभाग पधर इंटक के ब्लाक अध्यक्ष श्रवण कुमार ने बताया कि विभाग द्वारा पानी की सप्लाई घर तक पहुंची थी लेकिन किन्ही कारण वंश लाइन टूटने से पानी उसके बाद नही आया। श्रवण कुमार ने जल शक्ति विभाग पधर के अधिशाषी अभियंता से मांग की है कि मुझे पानी की सप्लाई मुहैया करवाई जाए। उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में पधर मेले के शुभारम्भ पर आ रहे लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से मिलकर इस मुद्दे को उठाया जाएगा ।
श्रवण कुमार ने बताया कि इस समय उन्होंने दूसरे मुहाल से टुल्लू पम्प लगाकर पानी का गुजारा किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि कई बार बार मुख्यमंत्री हेल्प लाइन नम्बर पट भी शिकायत की लेकिन समस्या का कोई हल नही हुआ। श्रवण कुमार ने बताया कि इस सम्बंध मंडी की सांसद रानी प्रतिभा को भी ज्ञापन सौंपा गया है लेकिन अभी भी समस्या का हल नही हो पाया है। वही आरटीआई में भी विभाग ने माना है कि विभाग द्वारा श्रवण कुमार के घर तक लाइन बिछी है उसके बाबजूद भी पानी की सप्लाई घर नही पहुंच रही है। श्रवण कुमार ने कहा कि अगर उन्हें पानी की सप्लाई नही आती है तो मजबूरन कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा।