मुख्य समाचार

कुफरी में तीन दिवसीय लखदाता छिंज मेले का समापन, द्रंग के पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर ने की शिरकत

कुफरी में तीन दिवसीय लखदाता छिंज मेले का समापन, द्रंग के पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर ने की शिरकत
  • कुफरी में तीन दिवसीय लखदाता छिंज मेले का समापन, द्रंग के पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर ने की शिरकत

खबर आई, ललित ठाकुर पधर

उपमंडल पधर की ग्राम पंचायत कुफरी में आयोजित तीन दिवसीय लखदाता छीज मेले का वीरवार को समापन हो गया। समापन समारोह की अध्यक्षता द्रंग के पूर्व विधायक जवाहर ठाकुर ने की। मुख्य अतिथि के आगमन पर मेला समिति और स्थानीय महिला मंडल की महिलाओं ने पारंपरिक अंदाज में उनका भव्य स्वागत किया। वही लखदाता मंदिर से कुश्ती मैदान तक भव्य जलेब का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्यतिथि ने सबसे पहले आये हुए देवी देवताओं को नमन करते हुए आश्रीवाद लिया और क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इस अवसर पर अपने संबोधन में जवाहर ठाकुर ने सभी आये हुए लोगों को मेले की बधाई दी। कहा कि मेले हमारी संस्कृति की धरोहर है। इसलिए हमें इस तरह के मेलों में हमें बढ़चढ़ कर भाग लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि आज मेला दिन दुगनी और रात चौगनी तरकी कर रहा है। उन्होंने मेले की निरंतर प्रगति की भी सराहना की है।उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के मेलो में हमें एक साल के बाद इक्कठा होने का मौका मिलता है। कहा कि हम ग्रामीण क्षेत्र के लोग है और ग्रामीण क्षेत्र में उस तरह के मेले आयोजित होते है। कहा कि जब तक देश मे किसान और मजदूर है तो हम कभी पिछड़ नही सकते। वही कहा कि पांच वर्ष के कार्यकाल में साढ़े तीन साल कामनकरने का मौका मिला जबकि डेढ़ साल कोरोना ने लील लिए। वही उन्होंने अपने समय मे हुए कार्यों को भी लोगों के समक्ष रखा। वही उन्होंने कहा कि आज प्रधामंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अंतर्गत हर घर को सड़क से जोड़ा गया है। वही लखदाता कुश्ती का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र व बाहरी राज्यों के पहलवानों ने भाग लिया। समाचार लिखे जाने तक कुश्ती प्रतियोगिता जारी थी।

कार्यक्रम के दौरान कुफरी स्कूल की छात्राओं और महिला मंडल की महिलाओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। वही उन्होंने लखदाता छिंज के लिए 21 हजार रुपये और महिला मंडल को 5 हजार रुपये देने की घोषणा की।

इस अवसर पर छिंज मेला कमेटी के अध्यक्ष विनोद कुमार, प्रधान संजय कुमार, उपप्रधान ओम प्रकाश ठाकुर, बीडीसी सदस्य कश्मीर सिंह, प्रधान पाली जय स्वरूप, प्रधान टांडू शुभम शर्मा, संजय ठाकुर, रमेश सोनी, कजौटधार के उपप्रधान जय सिंह राणा सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *