
-
पधर में तीन दिवसीय आपदा प्रबंधन प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन
मंडी, खबर आई पधर
आपदा जोखिम न्यूनीकरण व आपदा जोखिम से निपटने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी के सौजन्य से बुधवार को 11 बजे एसडीएम पधर सुरजीत सिंह की अध्यक्षता में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया गया। प्रशिक्षण कार्यशाला में पधर उपमंडल की ग्राम पंचायत शिलग, कचोटधार, बह और जिलहन से आपदा प्रबंधन के लिए गठित टास्क फोर्स के लगभग 60 स्वयंसेवकों को आपदा से निपटने हेतू प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
इस अवसर पर एसडीएम ने कहा कि लोगों को जागरूक व प्रशिक्षित करके ही प्राकृतिक आपदा के प्रभावों को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कार्यशाला में स्वयंसेवियों को आपदा प्रबंधन, भूकम्प, भूस्खलन व अन्य आपदाओं से होने वाले नुकसान को कम करने और घटना स्थल पर फंसे लोगों के जीवन को सुरक्षित बचाने के संबंध में प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है।
कार्यशाला के पहले दिन जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण मंडी से प्रशिक्षक जिला सर्व समन्यवक अमर जीत सिंह द्वारा आपदा से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई, जिसमें भूस्खलन, सुरक्षित भवनों का निर्माण कैसे किया जाए, भूकंप के दौरान जान माल का खतरा कम हो, भूस्खलन बाढ़, स्नेक बाइट, सीपीआर, आगजनी की घटनाएं, सड़क दुर्घटना में स्वयंसेवक अपनी प्रतिक्रियाएं कैसे सुनिश्चित करें, इत्यादि विषयों पर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही नशे की बुराईयों के प्रति लोगों को जागरूक भी किया गया।