
-
हिमरी गंगा में हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
ललित ठाकुर, खबर आई पधर
उपमंडल पधर के हिमरी गंगा में चैत्र मास के उपलक्ष्य पर श्रद्धालुओं ने शाही स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई। हिमरी गंगा में साल के दो बार श्रद्धालु आकर शाही स्नान का आनंद लेते है और अपने पापों से मुक्ति पाते है।
मंदिर कमेटी के अध्यक्ष लेख राम ठाकुर ने बताया कि साल के दो बार अप्रेल और सितम्बर में शाही स्नान के साथ साथ मेले का आयोजन होता है और लोग दूर दूर से स्नान करने यहां आते है। उन्होंने कहा कि चौहार घाटी के आराध्य देव हुरंग नारायण द्वारा अपनी जादुई छड़ी से यहां पर पानी निकाला था और तब से लेकर यहां पर शासी सन्ना का आयोजन हो रहा है। उन्होंने कहा कि आज भी लोगों ने मंदिर में माता के दर्शन किए और स्नान का आनंद लिया। इस दौरान मंदिर में भंडारे का भी आयोजन किया गया था।
उन्होंने कहा कि सुबह से ही मंदिर में स्नान करने वालो का तांता लगा रहा। वही दिन भर मंदिर में भजन कीर्तन का दौर चलता रहा। इस दौरान क्षेत्र के आराध्य देव सीयून गहरी भी मंदिर में विराजमान थे जिन्होंने अपने श्रद्धालुओं को अपना आशीर्वाद दिया।