राज्य स्तरीय पोरि मेले में बैडमिंटन टेबल टेनिस और मैराथन जैसे प्रतियोगिताओं को इस बार शामिल किया किया –  केशव राम, उपमंडलाधिकारी (न)

राज्य स्तरीय पोरि मेले में बैडमिंटन टेबल टेनिस और मैराथन जैसे प्रतियोगिताओं को इस बार शामिल किया किया –  केशव राम, उपमंडलाधिकारी (न)
  • राज्य स्तरीय पोरि मेले में बैडमिंटन टेबल टेनिस और मैराथन जैसे प्रतियोगिताओं को इस बार शामिल किया किया –  केशव राम, उपमंडलाधिकारी (न)

लाहुल स्पीति, खबर आई केलांग

एसडीएम उदयपुर एवं अध्यक्ष पोरि मेला आयोजन समिति केशव राम ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य स्तरीय पोरि मेला 16 से 18 अगस्त को त्रिलोकीनाथ में मनाया जा रहा है।
मेले में विभिन्न प्रकार के खेल कूद प्रतियोगिता आयोजित करवाई रही है। इस वर्ष कबड्डी, वॉलीबॉल और रस्सा कस्सी के अलावा, बैडमिंटन
टेबल टेनिस और मैराथन जैसे प्रतियोगिताओं को भी शामिल किया जा रहा है।

एसडीएम केशव राम ने बताया कि 13 अगस्त को इनडोर स्टेडियम उदयपुर में बैडमिंटन और टेबल टेनिस प्रतियोगिता आयोजित होगी इसके एंट्री फीस 300 रुपए निर्धारित की गई है प्रथम पुरस्कार 1500 रुपए तथा द्वितीय पुरस्कार 1100 रुपए प्रदान किया जाएगा।

इसी तरह से 14 अगस्त को मैराथन दौड़ का भी आयोजन किया जा रहा है जो की स्पोर्ट्स स्टेडियम उदयपुर से कुकुमसेरी और फिर वापिस उदयपुर तक प्रातः 6:00 बजे होगा। इस प्रतियोगिता में पुरुष, महिला और 16 वर्ष से कम आयु वर्ग के लड़के – लड़कियां भाग ले सकती हैं।
इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार 3000 रुपए व द्वितीय पुरुस्कार 2000 रुपए और तृतीय पुरस्कार 1000 रुपए प्रदान किया जाएगा।
एसडीएम केशव राम ने यह भी बताया कि 16 से 18 अगस्त को त्रिलोकनाथ में रस्सा-कस्सा (महिला एवम् पुरुष वर्ग), वॉलीबॉल और “कबड्डी 45 वर्ष से अधिक और 45 वर्ष से कम आयु वर्गों के लिए आयोजित की जा रही है। वालीबॉल के लिए प्रवेश शुल्क 1200 रुपए रहेगा।

प्रथम पुरुस्कार 11000 रुपए द्वितीय पुरुस्कार 5100 रुपए तथा कबड्डी के लिए प्रवेश शुल्क 700 रूपये रहे गा व प्रथम पुरुस्कार 5100 रुपए व द्वितीय पुरुस्कार 2100 रुपए और रस्सा – कस्सी के लिए प्रथम पुरुस्कार 2000 रुपए और द्वितीय पुरुस्कार 1000 रुपए इनाम के तौर पर दिया जाएगा।

एसडीएम केशव राम ने बताया कि जिन खेलों को आयु वर्गों में बांटा है उन प्रतिभागियों को जन्म प्रमाण के लिए अपना आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा। इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित तिथियों के एक दिन पहले तक अपना प्रवेश शुल्क खेल समिति के पास जमा करवा दें।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts