चोरों ने दिन दिहाड़े लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया –
ललित ठाकुर, खबर आई पधर
उपमंडल पधर की ग्राम पंचायत कुन्नू के मोहड़धार गांव में चोरों ने दिन दिहाड़े लाखों की चोरी को वारदात अंजाम दिया। चोंरों ने फेरी का सामान बेचने के उद्देश्य से घर की रैकी की। वारदात के समय घर के सभी सदस्य समीप के घर में समारोह में शरीक होने गए हुए थे। इस बीच चोंरों घर पर किसी को न पाकर घर के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर कमरे का ताला तोड़ा। कमरे में गोदरेज की अलमीरा को तोड़कर 80 हजार की नकदी और लाखों के आभूषणों से हाथ साफ कर डाला। चोरों ने इस वारदात को शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त अध्यापक नागेन्द्र सिंह ठाकुर के घर पर अंजाम दिया। उनकी पत्नी भी शिक्षा विभाग में अध्यापिका है। समारोह के घर से नागेन्द्र ठाकुर ने अपने इकलौते बेटे पीयूष को कोई सामान लाने के लिए घर पर भेजा।
इस बीच उसने लाल रंग की कार घर के सामने नेशनल हाइवे पर खड़ी पाई। मेन गेट खोलने पहुंचा पीयूष को गेट का ताला टूटा मिला। अंदर जाने पर एक चोर ने हाथ में चोरी का सामान समेटे उसे डराने का प्रयास किया। स्कूली छात्र पीयूष ने उसे पकड़ने का प्रयास किया। चोर से साथ हुई झड़प में पीयूष को आंशिक चोट लगी है। 11वीं कक्षा के छात्र ने हौंसले की दाद देते हुए चोर का पीछा करते हुए कार के नंबर को ट्रेस किया। उसके बाद तुरंत सूचना मोबाइल से पिता नागेन्द्र को दी। पीयूष के मामा उरला निवासी अधिवक्ता राजेश चंदेल भी मोहड़धार गांव में समारोह में आए थे। उन्होंने उरला बाजार में कार का नंबर देकर चोंरों को पकड़ने की बात कही। उरला बाजार में चोरी वारदात को अंजाम देने वाले दो चोरों को पुलिस ने कार सहित हिरासत में ले लिया है। तीसरे चोर को पकड़े गए चोंरों ने गवाली कोटरोपि के बीच जंगल में उतारने की बात कही है। पकड़े गए चोरों को पुलिस पूछताछ के लिए थाना ले गई है। पुलिस ने घटनास्थल से कुछ साक्ष्य भी जुटाए। वारदात की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने की।
नागेन्द्र सिंह ठाकुर ने बताया कि चोरी की वारदात में 80 हजार की नकदी और 12 लाख के आभूषण चोरी हुए।