मोटरसाइकिल में सवार चोर ने छीनी महिला की सोने की चेन, जांच में जुटी पुलिस –
ऊना,खबर आई हरोली
ऊना के हरोली उपमंडल के तहत धुग्गे में वीरवार को बाइकर चोर एक महिला के गले से सोने की चेन झपट कर फरार हो गया। हीं, इस मामले में आरोपी की धरपकड़ के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार एक महिला ने हरोली पुलिस थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। कि वह वीरवार को धुग्गे कुंगड़त गई थी। जब वह धुग्गे के पास पहुंची तो एक मोटर बाइक चालक तेज रफ्तार से आया और नजदीक पहुंच कर उसके गले से अचानक सोने की चेन झपट ली। हालांकि महिला ने शोर भी मचाया लेकिन बाइकर चोर तुरंत मौके से फरार हो गया। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस इलाके में लगे तमाम सीसीटीवी की फुटैज को खंगालने में जुट गई
है। ताकि चोर की पहचान हो सके।