मुख्य समाचार

22 को 10:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक विद्युत बाधित रहेगी

22 को 10:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक विद्युत बाधित रहेगी
  • 22 को 10:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक विद्युत बाधित रहेगी –

कुल्लू, खबर आई

सहायक अभियंता विद्युत उपमंडल कुल्लू ने जानकारी देते हुए कहा कि 11/0.415 250 केo वीo सब स्टेशन रमणीक की एलटी  लाईनों की मुरम्मत व आवश्यक रख रखाव व खंभों को बदलने के लिए दिनाक 22 दिसम्बर 2023 10:00 बजे से शाम 06:00 बजे तक रमणीक होटल के पीछे,बॉय स्कूल ब इसके नजदीकी क्षेत्रों , भारत भारती ब नजदीकी जगह और अप्पर ढालपुर आदि क्षेत्रों में विद्युत् आपूर्ति बाधित रहेगी ।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts