मुख्य समाचार

चौहारघाटी के रोपा स्कूल में रही सालाना समारोह की रही धूम –

चौहारघाटी के रोपा स्कूल में रही सालाना समारोह की रही धूम –
  • चौहारघाटी के रोपा स्कूल में रही सालाना समारोह की रही धूम –

  • पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने नवाजे मेधावी

मंडी, खबर आई पधर

चौहारघाटी की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रोपा में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। पूर्व मंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कौल सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर मेधावियों को पुरस्कृत किया।
समारोह दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा गया।
इस अवसर पर कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि सालाना समारोह किसी भी संस्थान का आइना होता है। इस तरह के समारोह में एक वर्ष की तमाम गतिविधियों का विस्तृत अवलोकन अभिभावकों के समक्ष प्रर्दशित होता है। शिक्षा के बिना श्रेष्ठ नागरिक की परिकल्पना कभी भी नहीं की जा सकती। द्रंग विधानसभा क्षेत्र में समग्र शिक्षा की लौ जगाने के लिए हर पंचायत में दस जमा दो स्कूल और दो कालेज खोले गए हैं। जहां बेहतर शिक्षा व्यवस्था मुहैया करवाई जा रही है।

कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि चौहारघाटी की हर पंचायत में सीनियर सेकंडरी स्कूल खोल विद्यार्थियों को घर द्वार पर दस जमा दो तक शिक्षा मुहैया करवाई जा रही है। शिक्षक वर्ग विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा पर विशेष बल दें। जिससे युवा भविष्य की जिम्मेवारियों का बखूबी निर्वहन कर सके।
उन्होंने रोपा स्कूल में प्रवक्ताओं के रिक्त चल रहे पदों को शीघ्र भरने का आश्वासन दिया। वहीं तीन नए कमरों का निर्माण और परीक्षा हॉल के लिए प्रदेश सरकार से माकूल बजट उपलब्ध कराने की बात कही।
इसके साथ ही रोपा से हुरंग वाया कथोग सड़क निर्माण के लिए एफआरए की स्वीकृति दिला निर्माण कार्य शुरू करने का भी आश्वासन दिया। इसके साथ ही निगम की पधर-रोपा बस को छुछल तक चलाने के आदेश एचटीसी के आला अधिकारियों को देने की बात कही।
समारोह दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। चौहारघाटी की पहाड़ी नाटी को उपस्थित दर्शकों द्वारा खासा सराहा गया। वहीं छात्राओं द्वारा दी गई योगा की प्रस्तुति की भी खूब प्रशंशा की। जिसके लिए कौल सिंह ठाकुर ने अपनी ओर से दस हजार की प्रोत्साहन राशि प्रधानाचार्य को सौंपी।
इससे पहले पाठशाला प्रधानाचार्य विनोद कुमार ने मुख्य अतिथि और अन्य गणमान्य लोगों को सम्मानित करने उपरांत पाठशाला की वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया।
इस मौके पर द्रंग कांग्रेस वामन देव ठाकुर, पंचायत समिति उपाध्यक्ष कृष्ण भोज, भूप सिंह धरवाल, लेख राम ठाकुर, मंडल अध्यक्ष घनश्याम, गिरधारी लाल, एसएमसी प्रधान कृष्णा देवी, पंचायत प्रधान सिलमा देवी, सुरजीत सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि प्रदीप ठाकुर, सहायक अभियंता जल शक्ति दीक्षांत शर्मा, बीडीओ विनय चौहान, सीडीपीओ जितेंद्र सैनी सहित अन्य मौजूद रहे।

इन मेधावियों को मिला पुरस्कार-

रोपा स्कूल के वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में पूर्व मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने अकादमिक सत्र 2022-23 में अव्वल रहे मेधावियों में कुमारी मानवी, शबनम, अरनव ठाकुर, सरगम, नव्या ठाकुर, पूजा ठाकुर, वंशिका ठाकुर, कार्तिक, भारती, मनन्या, आस्था ठाकुर, वर्षा, पूर्णिमा ठाकुर प्रमिला, रजनी, सानिया, कशिश, प्रिया, पिंकी, अमित ठाकुर, राधा कुमारी, योगेश महेंद्र सिंह कमलेश कुमार, सरोज, रीना कुमारी, दीपिका, दिनेश सकलानी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts