-
भारतीय मॉडल स्कूल पधर में सालाना समारोह की रही धूम, सालाना समारोह की रही धूम,एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ठाकुर ने नवाजे मेधावी
मंडी, खबर आई पधर
क्षेत्र की अग्रणी शिक्षा संस्था भारतीय मॉडल पब्लिक स्कूल पधर में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। एसडीएम पधर सुरजीत सिंह ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर मेधावियों को पुरस्कार बांटे।
समारोह के दौरान स्कूली छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर समां बांधा गया।
इस अवसर सुरजीत सिंह ठाकुर ने कहा कि सालाना समारोह किसी भी संस्थान का आइना होता है। इस तरह के समारोह में एक वर्ष की तमाम गतिविधियों का विस्तृत अवलोकन अभिभावकों के समक्ष प्रर्दशित होता है। शिक्षा के बिना श्रेष्ठ नागरिक की परिकल्पना कभी भी नहीं की जा सकती।
शिक्षक वर्ग विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा पर विशेष बल दें। जिससे युवा भविष्य की जिम्मेवारियों का बखूबी निर्वहन कर सके और शिक्षा के नैतिक मूल्यों का अनुसरण कर आगे बढ़ सके। उन्होंने कहा कि अनुशासन विद्यार्थी के जीवन का अभिन्न अंग है। अनुशासन में रहकर विद्यार्थी सफलता की हर मंजिल को आसानी से हासिल कर सकता है। इससे पूर्व स्कूल के चेयरमैन यूएस चौहान ने संस्था की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की और मुख्य अतिथि का शॉल टोपी स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
समारोह में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। बच्चों द्वारा प्रस्तुत पहाड़ी नाटी को उपस्थित दर्शकों द्वारा खासा सराहा गया।
इस मौके पर पाठशाला की प्रधानाचार्य रोशनी चौहान, जिला परिषद सदस्य रविकांत, पंचायत प्रधान हेमंत कुमार उर्फ नागेश महंत, भड़वाहन पंचायत के प्रधान जितेंद्र कमांडो, गोकल चंद ठाकुर, कमल चौहान और बच्चों के सभी अभिभावक मौजूद रहे।
इन मेधावियों को मिला पुरस्कार…
स्कूल के समारोह के दौरान आहान, दीक्षित, आरूशी, आर्यान, मनजीत, वीदिका, वीवान, अक्षित, वीहान, शाशवत, सातविक, निधिका, अनवी, अराहन ठाकुर, अभी, पुरवंश, तनशवी, काव्या, निक्ष, अशमा, काया ठाकुर, नक्ष कुमार, पारस, शिवांगी, तस्वी सैनी, आयान, गुनगुन, कार्तिक, अशमित, अंकिता, ध्रुव, आशीष, अरिशा, आकाश, साहिल ठाकुर, मिकुल, सुजल, प्रत्यक्ष, रक्षा, आयात, विशाली, श्रृष्टि, मानसी, अवनी, जतिन, उदय, अजय, सुर्य, भवेश कुमार, अंकिता, रूपाली, सीमी, आरती, तनू, अरिशा, वाशु देव, हर्शिता, लक्ष्य कुमार, समृद्धि, साहिल, पीयुष कुमार, यााशिका, रीधिमा, अविशी, नरगिश, हिमांशिका, दीवांशी, भवेश कुमार, वीरन, सीद्र्धाथ, अभिषेक, अंशुमन, सुर्या, आराध्या, निशिका, कृतिका, सक्षम, दीपाली, परीधी, भारती, गुंजन, दिव्यांशी, अभिमन्यु, श्रदुल, निखिल कुमार, रूबल, कृश कुमार, ईशानी, रामन, अमृता, इकावली, रीधवी को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।