-
जिला में बाल मजदूरी का एक भी मामला नही – डॉक्टर अशोक
लाहुल स्पीति, खबर आई
जिला लाहुल स्पीति में बालश्रम व भिक्षावृति के कोई मामले नही है और जिले में बाल शोषण व बाल उत्पीड़न बाल विवाह व मानव तस्करी के भी कोई मामले नही है। ये बात राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के विशेष दूत डॉ अशोक कुमार वर्मा ने आज केलंग में अधिकारियों के साथ बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी। उन्होंने जिले में बीआरओ के कामगारों के लिये कार्यस्थल पर सुविधाएं जुटाए गए है और इन कामगारों के बच्चों के लिए आंगनवाड़ी से पोषाहार व स्कूलों में दाखिला व मिड डे मील की सुविधा भी उपलब्ध कराया जा रहा है ।
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग, संविधान में प्रदत्त मौलिक एवं मानव अधिकारों के लिए सभी को जागरुक करना, अधिकार दिलाने व सुरक्षित करने के उद्देश्य से कार्य करती है। साथ ही कन्या भ्रूण हत्या को रोकना, बाल विवाह व महिलाओं और हो रहे उत्पीड़न पर अंकुश लगाना, दहेज प्रथा रोकथाम, बाल मजदूरी रोकथाम व गरीब व अनाथ बच्चों के रहने खाने व शिक्षा की व्यवस्था करना आदि सुनिश्चित करना है। उन्होंने कहा कि लाहुल स्पीति जिले में बाल विवाह, कन्या भ्रूण हत्या व बालश्रम जैसे कोई मामले नही है और जिले में बेटा बेटी में कोई फर्क किये बिना बेटियों को आगे बढ़ने के सामान अवसर उपलब्ध किये जा रहे है।
उन्होंने पुलिस विभाग, महिला एवं बाल विकास, जिला बाल संरक्षण इकाई व बाल कल्याण समिति के कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि सभी के प्रयासों से जिले में किसी भी तरह के कोई उत्पीड़न के मामले नही है। अटल टनल रोहतांग के खुल जाने से पर्यटन गतिविधियों के बढ़ने से बालश्रम के मामलों व भिक्षा वृति के मामले आने की सम्भावना है ऐसे में सभी विभाग इस दिशा में सतर्क रहते हुए इस दिशा में योजनावद्ध होकर कार्य करने की अपील की।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक मयंक चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी रोशन लाल, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय डोगरा जिला बाल संरक्षण अधिकारी डॉ हीरानन्द, बाल विकास परियोजना अधिकारी खुशविन्दर ठाकुर, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष कुन्दन लाल, एस एच ओ केलंग अर्जुन सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।