कलेरा गांव में जल शक्ति विभाग द्वारा लगाए गए पानी के नल में जल नही, शो पीस बनकर रह गए गांव के नल

कलेरा गांव में जल शक्ति विभाग द्वारा लगाए गए पानी के नल में जल नही, शो पीस बनकर रह गए गांव के नल
  • कलेरा गांव में जल शक्ति विभाग द्वारा लगाए गए पानी के नल में जल नही, शो पीस बनकर रह गए गांव के नल

खबर आई,पधर

विकास खण्ड द्रंग की ग्राम पंचायय बड़ीधार के गांव (मुहाल) कलेरा में जल शक्ति विभाग द्वारा लगाए गए पानी के नल शो पीस बनकर रह गए है। कांग्रेस पार्टी बड़ीधार के अध्यक्ष लेख राम ठाकुर, भुवनेश्वर, वेद प्रकाश, टेक चन्द, निर्मला, भूप सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि मुहाल कलेरा में 2007 में जल शक्ति विभाग पधर द्वारा पीने योग्य पानी की पाइपें तो बिछा डाली लेकिन आज तक उन पाइपो में पानी की एक बूंद भी कलेरा गांव नही पहुंच पाई। जिस कारण विभाग द्वारा लगाए गए हर घर नल योजना के नल शो पीस बनकर रह गए है। ग्रामीणों ने कई बार विभाग से मांग की की पानी गांव तक पहुंचाया जाए लेकिन विभाग ने ग्रामीणों की एक नही सुनी। इस सम्बंध में कांग्रेस के एक बरिष्ठ नेता ने भी जल शक्ति विभाग के अधिकारियों को पाइपो में पानी डालने की बात कही लेकिन तब भी अधिकारियों के कानों में जूं तक नही रेंगी।

 

लेख राम ठाकुर ने बताया कि अब गर्मी का सीजन शुरू हो गया है और गांव में निकले पानी के प्राकृतिक जल स्त्रोत भी सुख चुके है जिस कारण गांव में पानी की काफी किल्लत हो गयी है। ग्रामीणों ने बताया कि विभाग अगर 15 अप्रैल से पहले पानी की सप्लाई बिछाई गई पाइपो में नही डालता है तो पधर में जिला स्तरीय किसान मेले के शुभारम्भ पर आ रहे प्रदेश के लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह से मिलकर उनके समक्ष मामला उठाया जाएगा।

जब इस बारे में अधिशाषी अभियंता पधर विवेक हाजरी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामला ध्यान में है जेई को बोल कर पानी की सप्लाई दी जायेगी ।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts