मुख्य समाचार

बंजार में सड़क किनारे मलवा होने के कारण लग रहा है जाम

बंजार में सड़क किनारे मलवा होने के कारण लग रहा है जाम
  • बंजार में सड़क किनारे मलवा होने के कारण लग रहा है जाम  –

  • पुलिस विभाग कई मर्तबा एन एच विभाग से लगा चुकी है गुहार ।

कुल्लू (खबर आई नवल किशोर बंजार )

क्रिसमस व नव वर्ष के जश्न के लिए हिमाचल की हसीन वादियां पर्यटकों से गुलजार हुई है। वही जिला कुल्लू  मनाली सहित बंजार घाटी के जीभी, सोझा सहित तीर्थन फ्लाचन वैली में भी इस समय पर्यटकों के आवागमन से एन एच 305  ओट जलोड़ी सड़क पर पर्यटक वाहनों सहित लोकल वाहनों के दवाब से बीते दो दिनों से जाम की स्थिति देखने को मिल रही है।
 जिस का मुख्य कारण एन एच 305 सड़क का संकरा होने के साथ साथ पिछले दिनों आई आपदा के बाद सड़क के किनारों से मलवा मिट्टी पत्थर के ढेरो को एनएच विभाग द्वारा ना हटाना मुख्य कारण बन रहा है।
 बंजार से जिभि सड़क की बात करे तो बंजार से भेयोट मोड़ से छलूडी पानी तक सड़क के दोनो ओर पहाड़ी से गिरा मलवा जिन स्थानों पर सड़क के डगे गिरे हुए थे डगे लगाने के पश्चात वहा से पत्थर मिट्टी नहीं उठाए गए जिस कारण सड़क पर अभी भी पासिंग प्वाइंट न होने के कारण जाम की समस्या पैदा हो रही है। पुलिस विभाग द्वारा खुंदन से लेकर घेलीगाढ़ तक ट्रैफिक संभालने के लिए जवानों की तैनाती की गई है पर उन के भी जाम लगने के स्थिति में पसीने छूट रहे है। सड़क से मलवा मिट्टी पत्थर हटाने के लिए पुलिस विभाग भी कई मर्तवा कह चुका है।
वही जब तलक बाई पास सड़क का लटका निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाता तब तलक जाम की समस्या से निदान नहीं मिलेगा। रोजमर्रा इस सड़क से गुजरने वाले ग्रामीणों रूपेश, ललित कुमार, रोशन, संदीप, मोहन, वरुण आदि का कहना है बाई पास के अधूरे कार्य को जल्द पूरा किया जाए वही सड़क के किनारे पड़े मलवा पत्थर को हटा कर सड़क को खुला किया जाए।

थाना  प्रभारी राम लाल ठाकुर का कहना है –

थाना प्रभारी राम लाल ठाकुर का कहना है कि एन एच 305 सड़क के किनारे पर से मलवा मिट्टी पत्थर के ढेर को न हटाने के कारण सड़क में पासिंग प्वाइंट नहीं बचे है, जिस कारण जाम की स्थिति पैदा हो रही है। अतिरिक्त ट्रैफिक संभालने के लिए लगाए गए है।

अधिशाषी अभियंता ओट लुहरी का क्या कहना है –

एन एच 305 अधिशाषी अभियंता ओट लुहरी के एल सुमन का कहना है की सड़क के किनारे मलवा साफ करने का कार्य चला हुआ है एक दम से वाहनों की संख्या बढ़ने के कारण कार्य रोक दिया है। पर्यटकों को आवाजाही कम होते ही कार्य शुरू हो जाएगा।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts