
-
लाहुल स्पीति के बजट में हुई भारी कटौती, बजट लाने में विफल रही विधायका – कुंगा बोध
लाहुल स्पीति, खबर आई ब्यूरो
जनजातीय जिले लाहुल स्पीति का बजट आते ही जिला परिषद सदस्य कुंगा बोध ने खोला मोर्चा। उन्होंने बताया कि जिले की विधायक अनुराधा राणा का अपने कार्यकाल का पहला बजट आया है। जिसमें लाहुल आईटीडीपी और स्पीति आईटीडीपी के वर्ष 2025 – 26 के बजट में भारी कटौती हुई है। इस बार लाहुल को बजट 13 करोड़ 23 लाख स्पीति को 11 करोड़ 76 लाख ही मिला है। जबकि पिछले वर्ष लाहुल का बजट 45 करोड़ स्पीति का 40 करोड़ मिला था, जो कि इनके विधायक बनने से पूर्व में आया था। यह इनके कार्यकाल का पहला बजट है जिसको लाने मे वो विफल रहीं हैं।
उन्होंने बताया कि इस बार की बजट कटौती से जिले के विकास कार्यो में जमीनी स्तर पर असर देखने को मिलेगा एक तरफ विभागों की देनदारी बढ़ती जा रही है और दूसरी तरफ बजट में बारी कटौती हुई है। बहुत से ऐसे लम्बित विकास कार्यो एवं नए विकास कार्य जिसमें पीने के पानी, सिंचाई, सड़क, पुल,भवन निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, बागवान जैसे बड़े क्षेत्रो मे पैसे की कमी से मुश्किल होगी। विभागों की पहले ही देनदारी करोड़ों मे है उपर से बजट कटौती से विकास कार्यो मे मुश्किल होगी। लोक निर्माण विभाग एवं जल शक्ति विभाग समेत विभिन्न विभागों के करीबन 8 करोड की देनदारी 31 मार्च को लेपस हो गई है जिससे ठेकेदार विकास कार्य करने से वंचित है।
उन्होंने बताया कि विधायक जनता के सामने इस वित्तीय वर्ष में किए जाने वाले विकास कार्यो का पूरा खाका जनता के सामने रखे ताकि लोगों को स्पष्ट हो जिले में विकास कार्य कैसे होंगे। जिले मे विकास कार्य को तेजी देने के लिए सख्त कदम उठाए जाने चाहिए।