मुख्य समाचार

लाहुल स्पीति – यांगला स्नो पॉइंट के खुलने से गांव के युवाओं को मिला रोजगार

लाहुल स्पीति – यांगला स्नो पॉइंट के खुलने से गांव के युवाओं को मिला रोजगार

लाहुल स्पीति ( खबर आई )
अटल टनल के खुल जाने से पर्यटन के लिए सब से बेहतर स्थल लाहुल घाटी बन चुका है। जिस में गोंदला के वाम तट में बसे यांगला गांव पर्यटको लिए सब से मनमोहक स्थल बन चुका है। आज जहां घाटी में बर्फबारी ना होने कारण घाटी में बर्फ के दीदार नहीं हो पा रहे हैं वही गोंदला के बम तट पर बसे यांगला गांव के में बर्फ होने के कारण पर्यटको का तांता लगा हुआ। ये पॉइंट कुछ दिनों से पर्यटकों को खासा पसंद आ रहा है। इस प्वाइंट पर गांव के ही कुछ युवकों द्वारा “हम पांच ढाबा”खोल रखा है। स्थानीय युवक प्रदीप मालपा के अनुसार इस पॉइंट के खुलने से गांव के लोग खासे उत्साहित है क्योंकि युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुले हैं। नवंबर महीने में पड़ी बर्फ जहां लाहुल के सब जगह बर्फ खत्म हो चुकी है,ऐसे में चंद्रा नदी के वाम तट पर बसे गांव यांगला के स्नो पॉइंट ( सेंड लैंड ) में अभी बर्फ की चादर बिछी है। ऐसे में पर्यटकों का आना जाना यांगला स्नो पॉइंट में बना हुआ है गौरतलब है कि आने वाले समय में और अधिक बर्फबारी होती है पर्यटकों की संख्या में वृद्धि होगी। स्थानीय निवासी प्रदीप मालपा का कहना है कि इस
यांगला स्नो पॉइंट के खुलने से गांववासी खासे उत्साहित है क्योंकि यहां के युवाओं के लिए रोजगार के अवसर खुले हैं।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts