बारालाचा में खराब पड़े ट्रक को कड़ी मशक्कत से किनारे लगाया, यातायात सुचारू रूप से बहाल

बारालाचा में खराब पड़े ट्रक को कड़ी मशक्कत से किनारे लगाया, यातायात सुचारू रूप से बहाल
  • बारालाचा में खराब पड़े ट्रक को कड़ी मशक्कत से किनारे लगाया, यातायात सुचारू रूप से बहाल  –

लाहुल स्पीति, खबर आई

आज करीब 2:15 दिन 70 आरसीसी के मेजर श्री रवि शंकर जी ने पुलिस अधीक्षक श्री मयंक चौधरी को सूचना दी की बारालाचा में एक ट्रक ब्रेक डाउन होने की वजह से बीच सड़क में फंस गया है, जिस कारण आम यातायात अवरुद्ध हो गया है, जो मेजर सर अपनी फोर्स के साथ बारालाचा के लिए निकल पड़े हैं। इस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय ने इंचार्ज पुलिस चौकी दारचा को आदेश दिया कि वह अपनी टीम लेकर बारालाचा पहुंचे।

जिस आदेश पर दारचा चेक पोस्ट के इंचार्ज मुख्य आरक्षी सीता राम, आरक्षी विनोद व आरक्षी तंजिन लगदेन अपनी रेस्क्यू गाड़ी लेकर बारालाचा की तरफ निकल पड़े। कुछ ही समय बाद पुलिस और बीआरओ की संयुक्त टीम ने 3 – 4 घंटो की कड़ी मशक्कत के बाद बीआरओ के क्रेन की मदद से रास्ते में फंसे हुए ट्रक को सड़क से निकाल कर साईड में लगवा दिया और, आम यातायात को सुचारू रूप से चला दिया और वहां फंसी गाड़ियों को अपने अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद की।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts