शिमला (खबर आई संवाद सूत्र)
हिमाचल प्रदेश के विधानसभा शीतकालीन सत्र 4 जनवरी से शुरू होगा।
इस संदर्भ में कल राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आलेरकर द्वारा अधिसूचना जारी कर दी है। नई सरकार का पहला शीतकालीन सत्र तपोवन धर्मशाला में आयोजित किया जाएगा। 14वी विधानसभा का प्रथम सत्र 4 जनवरी सुबह 11:00 बजे शुरू होगा और यह सत्र तीन दिन का होगा और 6 जनवरी तक चलेगा। 4 जनवरी को चौहदवी विधानसभा के सदस्यों को शपथ भी दिलाई जाएगी। 5 जनवरी को विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा और 6 जनवरी को सदन की कार्यवाही होगी।उसके बाद राज्यपाल का अभिभाषण होगा। गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र पहले 22 दिसंबर से धर्मशाला तपोवन में आयोजित करवाने के लिए राज्यपाल ने 15 दिसंबर आदेश जारी कर दिए थे। और यह सत्र 24 दिसंबर तक चलना था। परंतु मुख्यमंत्री के करोना संक्रमित होने के कारण सरकार ने इस सत्र को टालने का फैसला लिया था। राज्यपाल ने पुराने आदेश को रद्द कर दिया है और अब नए आदेश जारी करते हुए विधानसभा सत्र 4 जनवरी से बुलाया गया है