बीच सड़क मैं ट्रक धू-धू कर जला, चालक ने बचाई अपनी जान –
बिलासपुर, खबर आई
मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पर एक पंजपीरी के पास सीमेंट ले कर जा रहा एक ट्रक द बर्निंग ट्रेन में बदल गया। ट्रक में चलते लते अचानक आग लग गई और ट्रक धू-धू कर जल गया। इस हादसे में ट्रक चालक बाल बा बच गया। लेकिन वह मौके से फरार हो गया। हादसा स्वारघाट में पंजपीरी नामक स्थान पर हुआ, जिसमें ट्रक ड्राइवर बाल-बाल बच गया और वह मौके से फरार भी हो गया। जबकि लोगों ने ही इसकी सूचना अग्निशमन विभाग को दी। लेकिन जब तक अग्निशमन कर्मचारी मौके पर पहुंचे तब तक ट्रक पूरी तरह जल चुका था। इस दौरान हाईवे पर दोनों तरफ जाम लग गया, जिसे पुलिस ने खुलवाया। जानकारी देते हुए बिलासपुर के डीएसपी राजकुमार ने बताया कि लोगों ने ट्रक में आग लगने की जानकारी पुलिस को दी। बताया कि यह ट्रक दाड़लाघाट से होशियारपुर सीमेंट लेकर जा रहा था। संभवतः शॉर्ट सर्किट होने से इसमें आग लग गई।