मुख्य समाचार

9 से 15 अगस्त तक हर घर फहराया जाएगा तिरंगा – सुनीला ठाकुर, जिला भाषा अधिकारी

9 से 15 अगस्त तक हर घर फहराया जाएगा तिरंगा – सुनीला ठाकुर, जिला भाषा अधिकारी
  • 9 से 15 अगस्त तक हर घर फहराया जाएगा तिरंगा – सुनीला ठाकुर, जिला भाषा अधिकारी

कुल्लू, खबर आई ब्यूरो

जिला भाषा अधिकारी कुल्लू सुनीला ठाकुर ने जानकारी दी कि 9-15 अगस्त, 2024 तक पूरे देश में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर पर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में हर घर में तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करना है। इसी कड़ी में उत्तर क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र पटियाला व भाषा एवं संस्कृति विभाग कुल्लू के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक दलों व महाविद्यालय के विद्यार्थियों की हर घर तिरंगा थीम पर रैली देव सदन से प्रारंभ कर कला केंद्र, क्षेत्रीय अस्पताल व उपायुक्त कार्यालय होते हुए देव सदन तक निकाली गई। रैली प्रारंभ होने से पूर्व सभी को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सभी को अपने घर में तिरंगा फहराने की शपथ सुनीला ठाकुर ने दिलाई तथा हर घर तिरंगा गीत का प्रदर्शन किया गया। रैली के उपरांत देव सदन के प्रांगण में कलाकारों द्वारा देशभक्ति गीत व कुल्लवी लोक नृत्य का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में लोक संपर्क विभाग कुल्लू के कलाकारों द्वारा एकता गीत प्रस्तुत किया गया।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts