मुख्य समाचार

नवनिर्मित देव पशाकोट मंदिर में विराजमान हुए तीनों देवता 

नवनिर्मित देव पशाकोट मंदिर में विराजमान हुए तीनों देवता 

नवनिर्मित देव पशाकोट मंदिर में विराजमान हुए तीनों देवता  –

ललित ठाकुर, खबर आई पधर

उरला के करालडी में नव निर्मित मंदिर में विराजें तीनों देवताओं के रथ हारका रस्म को निभाने के लिये उपस्थित हुए, इसमे दूर दूर से आए हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया हालांकि सुबह से ही शृद्धालुओ का मंदिर में आना शुरू हो गया था, उसके उपरांत लोगों ने नवनिर्मित देव पशाकोट मंदिर में विराजमान तीनों देवों से आशीर्वाद लिया और अपने को धन्य किया। आपको बताते चले की ये पहला ऐसा अवसर इस क्षेत्र में है जब तीन बड़ी  देव शक्तियाँ किसी प्रतिष्ठा मे शामिल हुई हों।
मंदिर के हारका समारोह में चौहारघाटी नरेश बड़ादेयो हुरंग नारायण मुख्यतिथी देवता के रूप में शिरकत की।  इस दौरान सैंकड़ों की तादात में श्रद्धालु तीनों देवताओं के समागम के साक्षी बने। सुबह 11 बजे से ही मंदिर में विशाल भंडारे का आयोजन शुरू हो गया था। देर रात तक  भंडारा चलता रहा। तदुपरांत इस समारोह से देव हुरंग नारायण ने लोगों को अपना आशीर्वाद देने के बाद  मंडी शिवरात्रि के लिये रवाना हो गए। वही थोड़ी देर बाद ब्रह्मा सूत्रधारी भी देव पशाकोट से विदाई ली और अपने मंदिर पद्धर के सुराहन गांव के लिये रवाना हुए। वही देव पशाकोट उरला में तीन रहेंगे, यही अपने नवनिर्मित मंदिर से तैयार होकर मंडी शिवरात्रि के रवाना होंगे ।

देव हुरंग नारायण, देव पशाकोट का रथ महाशिवरात्रि उत्सव में शिरकत करने के लिए पद्धर क्षेत्र के गांवों से होते हुए देवलुओं के साथ पैदल कूच करेंगे। देव सूत्रधारी ब्रम्हा सुराहण अपने मंदिर के लिए वापिस रवाना होंगे। इलाका रूहाड़ा नरेश शिवरात्रि पर्व में हिस्सा नहीं लेते।

About The Author

खबर आई एक सामाजिक सेवाओं और जनमानस के लिए काम करने वाली समाचार संस्था है। हम शिक्षा, मनोरंजन, राजनैतिक, पर्यावरण और प्रेरणा पर आधारित जानकारी के साथ-साथ नवीनतम समाचार प्रदान करते हैं।

Related posts